अमर शहीद हेमू कालानी मूर्ति अनवारण एवं उद्यान लोकार्पण समारोह

जयपुर, 21 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि किसी भी अद्भुत काम के लिए सभी समाजों की सहभागिता आवश्यक है। सबका साथ और प्यार मिलता रहेगा तो प्रदेश के चहुंमुखी विकास को कोई नहीं रोक सकता।

श्रीमती राजे मंगलवार को यहां नगर निगम जयपुर एवं अमर शहीद हेमू कालानी मूर्ति अनवारण आयोजन समिति की ओर से आयोजित प्रतिमा अनावरण एवं उद्यान लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रही थींे। उन्होंने शहीद हेमू कालानी को नमन करते हुए कहा कि हम शहीदों से प्रेरणा लेकर उनकी शक्ति और बल के आधार पर ही आगे बढ़ सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद हेमू कालानी ने देश प्रेम का जज्बा रखते हुए मात्रा 20 वर्ष की उम्र में ही देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। देश को ऐसी परम्पराओं को याद रखना जरूरी है। सिंधी समाज ने शहीद हेमू कालानी की भव्य प्रतिमा स्थापित कर इस परम्परा को आगे बढ़ाया है।

पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि आज भ्रष्टाचार भारत को तबाह कर रहा है। आवश्यकता है कि हम देशप्रेम के जज्बे के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसा वातावरण तैयार करें कि कोई भी न रिश्वत ले और न ही दे।  उन्होंने कहा कि हम सभी संकल्प लें कि किसी भी भ्रष्ट व अनैतिक कार्य में कभी सहयोग नहीं करेंगे।

श्री आडवाणी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसंुधरा राजे के शासन काल में प्रदेश से निरक्षरता पूरी तरह समाप्त होगी और सुंदर एवं निर्मल राजस्थान बनेगा। साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहीद की प्रतिमा स्थापित करने से ही हमारा कर्तव्य पूरा नहीं हो जाता, हमें इस शहादत से देश सेवा करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।

इससे पहले श्रीमती राजे एवं श्री आडवाणी ने शहीद हेमू कालानी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों से आए स्वतंत्राता सेनानियों के परिजनों को शाॅल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में महापौर श्रीमती ज्योति खण्डेलवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा अंत में कार्यक्रम के आयोजक श्री लेखराज जेसवानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी श्री राजेन्द्र राठौड़, शिक्षा मंत्राी श्री कालीचरण सराफ, सांसद श्री भूपेन्द्र यादव, विधायक श्री अशोक परनामी, श्री वासुदेव देवनानी, श्री मोहनलाल गुप्ता, श्री सुरेन्द्र पारीक, उप महापौर श्री मनीष पारीक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

फोटो
[slideshow]