देश की पहली जैतून रिफाइनरी का लोकार्पण

जयपुर, 3 अक्टूबर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा है कि राज्य में आज देश की पहली जैतून तेल रिफाइनरी शुरू हो गई है। शीघ्र ही बाड़मेर में पेट्रोलियम रिफाइनरी शुरू होने से प्रदेश अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आ जाएगा। उन्होंने किसानों का आव्हान किया कि वे जैतून की खेती करने के साथ ही कृषि संबंधी अन्य नवाचारों को बढ़ावा दें, जिससे उनकी आय बढ़े और वे आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बन सकें।

श्रीमती राजे शुक्रवार को बीकानेर जिले की लूणकरनसर तहसील स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में जैतून तेल रिफाइनरी के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। श्रीमती राजे ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2005 में इजराइल में जैतून व खजूर की खेती की जानकारी प्राप्त की थी, इसके पश्चात कई कृषि वैज्ञानिकों व कृषकों को इस संबंध में विस्तृत अध्ययन के लिए वहां भेजा। वहां से जैतून के एक लाख पौधे राज्य में लाए गए थे और आज प्रदेश में जैतून तेल की रिफाइनरी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि यहां रिफाइनरी में जैतून का जो तेल निकाला गया है उसकी गुणवता बहुत अच्छी है।

श्रीमती राजे ने कृषि वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने इस क्षेत्रा में जैतून का उत्पादन कर बड़ा कार्य किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में इजराइल के राजदूत ने भी उन्हें पत्रा लिखकर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी ने कहा कि जैतून का तेल बड़ी मात्रा में आयात किया जाता है। अब प्रदेश में ही रिफाइनरी स्थापित होने से यह तेल आमजन को कम दर पर प्राप्त हो सकेगा। यह तेल सेहत के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।

खुले में शौच मुक्ति अभियान की सराहना
मुख्यमंत्राी ने जिले में चलाए जा रहे खुले में शौच मुक्ति अभियान की सराहना की तथा जिला कलक्टर की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि खुले में शौच मुक्ति के प्रयासों के सार्थक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शौचालयों को साफ रखने के संबंध में विशेष प्रयास किए जाएंगे। विद्यालयों के शौचालयों का रख रखाव विभिन्न सोसायटी व समूहों के द्वारा करवाए जाने के नवाचार भी अमल में लाए जाएंगे। इसके तहत सांसद-विधायक कोष से शौचालय निर्माण व रख रखाव संबंधी कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य को वर्ष 2018 तक पूर्ण रूप से साफ सुथरा बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

लोगों की परेशानी निकट से समझी
श्रीमती राजे ने कहा कि भरतपुर, बीकानेर व उदयपुर संभाग में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से ग्रामीणों की परेशानियों को निकट से समझा गया। आमजन विश्वास रखे कि सभी की मेहनत से राज्य का सर्वांगीण विकास किया जाएगा, जिससे आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी उज्ज्वल हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा।

हर्बीकल्चर व एक्वाकल्चर का होगा विकास
इस अवसर पर कृषि मंत्राी श्री प्रभु लाल सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्राी का सपना था कि राजस्थान जैतून प्रदेश बने। यह संयंत्रा इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जैतून का पौधा सुख व समृद्धि का प्रतीक है तथा संयुक्त राष्ट्र संघ का लोगो भी जैतून की पत्तियां है। उन्होंने बताया कि जैतून की खेती मुख्यतया इजराइल, इटली, पुर्तगाल, मोरक्को, सीरिया जोर्डन आदि देशों में हो रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हर्बीकल्चर व एक्वाकल्चर का भी राज्य में विकास किया जाएगा, जिससे राज्य की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान कायम होगी। उन्होंने कहा कि राज्य का बाजरा, सरसांे, मैथी, इसबगोल आदि के उत्पादन में प्रथम स्थान है। अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक सम्पतराम ने स्वागत भाषण दिया तथा कृषि आयुक्त कुलदीप रांका ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्यमंत्राी ने परखी तेल की गुणवत्ता
इससे पहले मुख्यमंत्राी ने जैतून तेल शोधक संयंत्रा का लोकार्पण किया। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बटन दबाकर रिफाइनरी का कार्य प्रारम्भ किया तथा तेल निकलने तक की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने रिफाइनरी में पहली बार निकले तेल की गुणवत्ता परखी तथा रिफाइनरी की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने रिफाइनरी परिसर में ही 30 हैक्टेयर क्षेत्रा में लगाए गए जैतून के 13 हजार से अधिक पेड़ों का अवलोकन किया तथा इसकी माॅनिटरिंग की सराहना की। मुख्यमंत्राी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘जीवन जन्म लेता है जहां’ का विमोचन भी किया।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर केन्द्रीय रसायन राज्यमंत्राी श्री निहाल चंद मेघवाल, सांसद श्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक श्री मानिक चंद सुराणा, डाॅ.गोपाल जोशी, सुश्री सिद्धि कुमारी, डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल, श्रीमती शिमला बावरी, पूर्व मंत्राी श्री देवी सिंह भाटी, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ.ए.के. गहलोत, रामानंदजी महाराज, संभागीय आयुक्त श्री सुबीर कुमार, पुलिस महानिरीक्षक श्री एल. एन. मीणा, जिला कलक्टर आरती डोगरा, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष चालके सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व आमजन मौजूद थे।

[slideshow]