जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल बना विश्व स्तर का आयोजन

जयपुर, 21 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि देश-दुनिया के साहित्यिक एवं रचनात्मक कार्य से जुड़े लोगों को एक साथ एक मंच पर लाने वाला जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल न सिर्फ जयपुर बल्कि विश्व स्तर का आयोजन बन गया है।

मुख्यमंत्री बुधवार को डिग्गी पैलेस में जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि नौ वर्ष के कम समय में ही इस साहित्यिक उत्सव ने जो ख्याति अर्जित की है वह काबिले तारीफ है।
श्रीमती राजे ने फेस्टिवल के प्रति लोगों के उत्साह का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली से जयपुर आने वाली उड़ानों से पूरा रूट खराब मौसम के बावजूद व्यस्त है, यह इस फेस्टिवल के लिये लोगों के रूझान के कारण ही है।

मुख्यमंत्री ने फेस्टिवल में हिस्सा लेने आये लेखकों एवं अन्य देशी-विदेशी मेहमानों से अनुरोध किया कि वे राजस्थान का भ्रमण कर यहां की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव करें। उन्होंने कहा कि जवाहर कला केन्द्र का नवीनीकरण करवाकर यहां अगले वर्ष तक आधुनिक कला दीर्घा ’’सेन्टर फाॅर कन्टेपरेरी आट्र्स’’ शुरू कर दी जायेगी।

श्रीमती राजे ने कहा कि इस साहित्यिक आयोजन की सफलता से प्रेरित होकर सरकार कुछ अन्य फेस्टिवल शुरू करने पर भी विचार कर रही है जिसमें मुख्य रूप से संगीत की विभिन्न विधाओं को मंच देने के लिये अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के महोत्सव का आयोजन प्रमुख है। उन्होंने कहा कि भरतपुर, करौली और धौलपुर के म्यूजियम एवं ऐतिहासिक महलों के रखरखाव पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि पर्यटक वहां तक पहुंचे।

[slideshow]