सभी के विकास के मंत्र से ही देश आगे बढ़ सकता है

खैरथल (अलवर), 22 अपे्रल। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि जाति, धर्म, मजहब के आधार पर नहीं, हम विकास के मंत्र को लेकर ही आगे बढ़ सकते हैं। हमारे लिए पूरा राजस्थान एक परिवार की तरह है, विकास के संकल्प के साथ हम नया राजस्थान बनाते हुए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक नया हिन्दुस्तान बनायेंगे। नरेन्द्र मोदी ने विकास के बलबूते पर ही दुनिया में अपनी सफलता व क्षमता का लोहा मनवाया है। नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने और प्रदेश में भाजपा के मिशन-25 को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी महंत चांदनाथ को रिकाॅर्ड मतों से जिताने की अपील की।

श्रीमती राजे मंगलवार को खैरथल में अलवर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महंत चांदनाथ के समर्थन में आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि मोदी की ताकत को पूरी दुनिया मान चुकी है। चीन के अखबार लिखते हैं कि भारत को हमारे बराबर कोई खड़ा कर सकता है तो वो नरेन्द्र मोदी है। खाड़ी देशों के अखबारों ने लिखा है कि भारत का स्वाभिमान फिर से कोई लौटा सकता है तो वो नरेन्द्र मोदी है। और तो और अमेरिका के अखबारों ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था को नरेन्द्र मोदी ही फिर से पटरी पर ला सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ की राजनीति करने में माहिर है। केन्द्र की यूपीए सरकार ने 10 करोड़ नौजवानों को रोजगार तथा प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने 10 लाख युवाओं को नौकरी का वादा किया था, पर इसे वो पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 60 सालों से जांत-पांत और मजहब के नाम पर लोगों को लड़ाने और चुनाव के वक्त झूठ का पुलिन्दा सामने रखकर गुमराह करती रही है। कांग्रेस की ऐसी चालों को जनता अब समझ चुकी है।

श्रीमती राजे ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत हमसे तीन माह का हिसाब मांग रहे है, जो खुद पांच वर्षांे तक कुम्भकर्णी नींद सोते रहे वो किस हैसियत और हिम्मत से यह पूछ रहे हंै। कांग्रेस लोगों को कभी पेंशन योजना तो कभी बीपीएल में चयन के नाम पर भ्रमित कर रही है कि हम जनहित की अच्छी योजनाओं को बंद कर देंगे, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि हम इन योजनाओं की समीक्षा कर वाजिब लोग जो छूट गये हंै उन्हें जोड़ने का काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अलवर में मेडिकल काॅलेज की अनुमति दे दी है। हमने अपनी पिछली सरकार के समय अलवर में भृतहरि के नाम से विश्वविद्यालय की मंजूरी दी थी, गत सरकार ने भृतहरि का नाम हटा कर मत्स्य कर दिया, लेकिन इस विश्वविद्यालय को खड़ा नही कर पाए, हम इसे आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि खैरथल की पेयजल समस्या का निदान व अनाजमण्डी सड़क निर्माण के कार्य को शीघ्र करवाने के प्रयास होंगे।