मुख्यमंत्री ने शासन सचिवालय का राउण्ड लिया

जयपुर, 20 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार सुबह करीब तीन घंटे तक सचिवालय का आकस्मिक निरीक्षण कर यहां के सौन्दर्यकरण तथा स्वच्छता को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सचिवालय के विभिन्न गार्डन का निरीक्षण किया तथा वहां लगे पेड़-पौधों, लाॅन, फुलवारी की नियमित सार संभाल के भी निर्देश दिए।

श्रीमती राजे ने कहा कि शासन सचिवालय प्रदेश के शासन एवं प्रशासन का केन्द्र बिन्दु है। प्रदेश भर से यहां लोग आते है। ऐसे में यहां की सारसम्भाल तथा स्वच्छता की व्यवस्था इस प्रकार हो कि यहां आने वाला प्रत्येक व्यक्ति अच्छा अनुभव लेकर जाये।

मुख्यमंत्री ने यहां विभिन्न स्थानों पर लटके बिजली के बेतरतीब तारों, अधूरे फिनिशिंग वर्क, पानी के सीपेज आदि को लेकर गहरी नाराजगी जताई तथा सार्वजनिक निर्माण के सम्बन्धित सहायक अभियन्ता को हटाने के निर्देश दिए।

श्रीमती राजे ने कहा कि वे एक माह बाद फिर सचिवालय का निरीक्षण करेंगी इस बार व्यवस्थाओं में निश्चित रूप से बदलाव एवं सुधार दिखना चाहिए। उन्होंने सचिवालय परिसर के रखरखाव से सम्बन्धित सभी एजेन्सियों को समन्वय के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान, कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री डी.बी. गुप्ता, शासन सचिव कार्मिक विभाग श्री आलोक गुप्ता, मुख्यमंत्री के सचिव श्री तन्मय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
7