मुख्यमंत्री ने सचिवालय में गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये

जयपुर, 2 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर शासन सचिवालय परिसर में स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

समारोह में शहीद लेफ्टीनेंट अभय पारीक सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षिकाओं ने गांधी जी के प्रिय भजन ‘‘वैष्णव जन तो तैने कहिये, पीर पराई जाने रे’’, ‘‘पायो जी मैंने राम रतन धन पायो’’, ‘‘श्री राम जय राम जय जय राम, तू ही तो है सहारा, तू ही तो है हमारा’’ व ‘‘रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम’’ की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि सहित विभिन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, सचिवगण सहित शासन सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये।

कार्यक्रम का संचालन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक श्री अरूण जोशी ने किया।