प्रधानमंत्री पद की गरिमा को फिर कायम करेंगे मोदी

मांगरोल (बारां), 15 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी धरातल के व्यक्ति है, वे गांव एवं गरीब की स्थिति को अच्छी तरह समझते हैं। मोदी गांव का विकास कर, गरीबों के आंसू पोछते हुए उनके चेहरों पर खुशी लाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री पद की गरिमा को पुनः कायम करने के साथ विश्व में देश का गौरव भी बढ़ायेंगे।

सोनिया ने गिराई प्रधानमंत्री पद की प्रतिष्ठा
श्रीमती राजे मंगलवार को बारां जिले के मांगरोल में बारां-झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गांव एवं ग्रामीणों की स्थिति का अंदाजा ही नहीं है, ऐसे में वो उनकी भलाई के लिए क्या सोच सकते हैं? उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद को इतना छोटा कर दिया है कि कोई उन्हें पूछता तक नहीं है। नरेन्द्र मोदी ही प्रधानमंत्री पद की प्रतिष्ठा को फिर स्थापित करंेगे। इसे चीन और खाड़ी देशों के साथ अमेरिका के प्रमुख अखबारों ने भी स्वीकार कर लिया है।

गरीबों की झोपडि़यां जलती रही, सोनिया ने देखा तक नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी सोमवार को जयपुर के पास पावटा आई थीं, उनके हैलिकाॅप्टर को सिग्नल देने के लिए जो धुंआ किया गया था, उससे पावटा के कुछ गरीबों की झोंपडि़यों में आग लग गई। ये झोपडि़यां सोनिया के मंच के पीछे ही थी। झोपडि़यां जलती रही, सोनिया गांधी का भाषण चलता रहा और उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी। भाषण खत्म करने के बाद भी उनकी सुध लेने के बजाय वो हैलिकाॅप्टर से रवाना हो गई। ये कांग्रेस का गरीबों के प्रति रवैया है। वो गरीबी मिटाओ का नारा तो देते हैं, परन्तु गरीबों के दुखों को दूर करने के लिए कोई काम नहीं करते।

घोषणाओं में नहीं, काम में विश्वास
श्रीमती राजे ने कहा कि हम आश्वासन नहीं देते हैं अपितु धरातल पर काम करने में विश्वास करते हैं, जबकि कांग्रेस घोषणाओं को ही अपनी उपलब्धि मानती है। पिछली सरकार ने जाते-जाते प्रदेश में 34 काॅलेज खोल दिये, जो वर्तमान में कहीं धर्मशाला, कहीं सैकेण्डरी स्कूल व कहीं प्राईमरी स्कूल के चार कमरों में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब अशोक गहलोत ने फिर मेरा नाम जपना शुरू कर दिया है। जब सब कुछ फेल हो जाता है, तो उन्हें मेरे अलावा कुछ नहीं दिखता है। आपके सामने आना, गलत बयान करना और काम कुछ करना नहीं। यही इनका मुख्य काम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बारां के पिछडे़पन को दूर कर इसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ते हुए झालावाड़ के बराबर लायेंगे। उन्होंने कहा कि बारां में बाढ़ की समस्या के निदान के लिए डायवर्जन चैनल का काम शुरू कर दिया गया है, जो जल्द ही पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या के समाधान के साथ सरकार यहां के नहरी तंत्र में भी सुधार लायेगी। बारां जिले की सात तहसीलों के ओलावृष्टि से प्रभावित 725 गांवों के किसानों को मुआवजे के रूप में 110 करोड़ रुपये का भुगतान जल्द ही कर दिया जायेगा।

बारां-झालावाड़ रचेगा इतिहास
श्रीमती राजे ने कहा कि विधानसभा चुनाव की छोटी लड़ाई हमने 200 में 163 सीटें जीती और अब लोकसभा की 25 की 25 सीटें हमें मोदी जी की झोली में डालनी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राजस्थान में बारां-झालावाड़ संसदीय क्षेत्र रिकाॅर्ड जीत के साथ एक नया इतिहास कायम करेगा।
सभा को मंत्री प्रभुलाल सैनी ने भी सम्बोधित किया।