दो दिवस में किसानों को राशि का वितरण शुरू मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद चने के बकाया भुगतान को मंजूरी

जयपुर, 01 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के हस्तक्षेप के बाद नेफेड के माध्यम से समर्थन मुल्य पर खरीदे गए चने की फसल के बकाया भुगतान को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। किसानों के हितों से जुड़े इस राज्यव्यापी मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली को पत्र लिखा था और उनसे मुलाकात कर व्यक्तिगत रूप से पहल कर राशि मंजूर करने का आग्रह भी किया था।

केन्द्र सरकार ने समर्थन मुल्य पर खरीदी गई चने की फसल के बकाया 441.03 करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी दे दी है। केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री जेटली ने भारतीय स्टेट बैंक को निर्देश दे दिए हैं कि वह नेफेड को 4 सौ करोड़ रुपए की राशि प्रदान करें, जिससे नेफेड राजस्थान के किसानों को 4-5 माह की राशि का भुगतान कर सके। भारतीय स्टेट बैंक 03 सितम्बर को उक्त राशि नेफेड को उपलब्ध करवा देगा। केन्द्र के इन निर्देशों के बाद अगले 2 दिनों में किसानों को उनकी फसल का बकाया भुगतान मिलना शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने इस मंजूरी के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री जेटली का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि उन्होंने इस समस्या को गम्भीरता से लिया और राज्य के किसानों का भुगतान कराने की स्वीकृति दी। श्रीमती राजे ने राजस्थान के किसानों को धैर्य रखने और सहयोग करने पर साधुवाद दिया है।