व्यवसायिक दौर में चिकित्सक अपनी साख न खोएं

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने डाॅक्टर्स-डे के अवसर पर प्रदेशवासियों को स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की शुभकामनाएं दी हैं और चिकित्सकों से आग्रह किया है कि वे स्वस्थ राजस्थान के निर्माण में सशक्त भूमिका निभाएं।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि डाॅक्टर्स-डे के अवसर पर चिकित्सक अपनी उस शपथ को दोहराएं जिसमें उन्होंने मानवता की सेवा के लिए जीवन समर्पित करने का प्रण लिया था।

उन्होंने कहा कि मरीज के लिए चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है। व्यवसायिकता के वर्तमान दौर में चिकित्सक का यह स्वरूप लुप्त नहीं होना चाहिए। वैज्ञानिक प्रगति और व्यापक अनुसंधान के बावजूद आज विभिन्न प्रकार की बीमारियां अपने भयावह रूप में समाज के सामने आ रही हैं। ऐसे में डाॅक्टर्स-डे हमें याद दिलाता है कि चिकित्सकों की मदद से हम इन बीमारियों को नियंत्रित कर सकते हैं।

श्रीमती राजे ने आशा व्यक्त की कि प्रतिभाशाली चिकित्सकों और राज्य में उपलब्ध श्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाओं के कारण राजस्थान भविष्य में मेडिकल हब के रूप में जाना जाएगा।

जयपुर, 30 जून 2015