मुख्यमंत्री ने धौलपुर जिले में ग्रामीण गौरव पथ सड़कों की थर्ड पार्टी आॅडिट करवाने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने धौलपुर जिले में निर्मित ग्रामीण गौरव पथ सड़कों की थर्ड पार्टी आॅडिट करवाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को धौलपुर से जयपुर के लिए प्रस्थान करने से पूर्व पुलिस लाईन में मुख्यमंत्री ने संभागीय आयुक्त श्री विकास सीताराम भाले तथा जिला कलक्टर शुचि त्यागी को निर्देश दिए कि इन्जीनियरिंग काॅलेजों के तकनीकी पैनल से ग्रामीण गौरव पथ सड़कों की गुणवत्ता की जांच (आॅडिट) करवाएं। आॅडिट के दौरान जिला कलक्टर स्वयं उपस्थित रहें।

धौलपुर जिले में 39 गौरव पथ स्वीकृत हुए थे जिनमें से 27 में सड़क निर्माण पूर्ण हो चुका है। इन सभी गौरव पथों के दोनों ओर नाली निर्माण तथा पौधारोपण भी होगा।

श्रीमती राजे ने बसेडी, तिमासिया में ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कार्य कराने के निर्देश देते हुए कहा कि ड्रेनेज प्लान तथा इसके निर्माण कार्य की जिला कलक्टर स्वयं निगरानी करें।

जयपुर, 3 सितम्बर 2015