बाल-विवाह की प्रथा समाप्त हो ताकि अक्षय रहे बेटियों का जीवन

cm-fb-akshaya-tritiya-wishes-2015
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अक्षय तृतीया के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि अक्षय तृतीया के दिन किए जाने वाले शुभकार्य अक्षय रहते हैं। अतः हमें आज के दिन बालिकाओं का जीवन बचाने का संकल्प लेना चाहिए। अक्षय तृतीया को बाल-विवाह के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप के समान है। इससे बालिकाओं के जीवन में शारीरिक, मानसिक और अन्य कई प्रकार की विसंगतियां पैदा हो जाती हैं।

उन्होंने कहा कि बाल विवाह प्रथा के विरूद्ध कानून अपना काम कर रहा है किन्तु सामाजिक बदलाव के लिए कानून के साथ-साथ समाज में जागरूकता भी महत्त्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री ने समाज के प्रबुद्ध वर्ग का आह्वान किया है कि वे स्वयंसेवी संगठनों तथा प्रशासन के साथ मिलकर राज्य से बाल-विवाह का कलंक मिटाने का कार्य करें, जिससे स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार हो सके।

जयपुर, 20 अप्रेल 2015