न्यूनतम मजदूरी की दरों में इजाफा

जयपुर, 28 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने प्रदेश के करोड़ों श्रमिकों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय करते हुए न्यूनतम मजदूरी की दरों में वृद्धि को मंजूरी दी है। इस वृद्धि का फायदा 51 क्षेत्रों (अनुसूचित नियोजनों) में कार्यरत श्रमिकों को मिलेगा। न्यूनतम मजदूरी की यह बढ़ी हुई दरें एक जनवरी, 2014 से लागू होंगी।

पुनरीक्षण के पश्चात् अब अकुशल श्रमिकों के लिये 166 रूपये से बढ़ाकर 189 रूपये, अर्द्धकुशल श्रमिकों के लिये 176 रूपये से बढ़ाकर 199 रूपये, कुशल श्रमिकों के लिये 186 रूपये से बढ़ाकर 209 रूपये तथा उच्च कुशल श्रमिकों के लिये 236 रूपये से बढ़ाकर 259 रूपये न्यूनतम मजदूरी तय की गई है।

इन दरों को पुनरीक्षित करने के लिए भारत सरकार के श्रम ब्यूरो, शिमला द्वारा जारी किए गए उपभोक्ता मूल्य सूचकांकों में समीक्षाधीन अवधि के दौरान हुई वृद्धि को आधार के रूप में लिया गया है।