समापन समारोह – लाइफस्टाइल डिजीजिज एण्ड पाॅजीटिव हैल्थ काॅन्फ्रेंस

जयपुर, 19 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि नियमित व्यायाम, अनुशासन और संतुलित भोजन से सभी प्रकार की लाइफस्टाइल बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके लिए हम सभी को अपनी जीवन शैली में थोड़ा सा बदलाव लाना होगा। उन्होंने डाॅक्टरों से भी आह्वान किया कि वे अपने मरीजों को ये नुख्से बताएं ताकि उन्हें बीमार होकर अस्पताल में आना ही ना पड़े।

श्रीमती राजे रविवार को होटल मेरियट में आयोजित लाइफस्टाइल डिजीजिज एण्ड पाॅजीटिव हैल्थ काॅन्फ्रेंस के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं। प्रसिद्ध धावक श्री मिल्खा सिंह इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने श्री सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि वे 85 वर्ष की उम्र में भी सेहतमंद और एक्टिव इसीलिए हैं क्योंकि वे संतुलित खानपान व नियमित व्यायाम करके स्वयं को स्वस्थ रखते हैं।

कार्यक्रम के आयोजक और लाइफस्टाइल बीमारियों के विशेषज्ञ डाॅ. सुधीर भण्डारी ने विभिन्न लाइफस्टाइल बीमारियों मोटापा, डायबीटीज, हाइपर टेंशन, हार्टअटैक, ध्रूमपान व शराब की लत, डिप्रेशन, एलजाइमर व कैंसर के कारणों व बचाव पर एक लघु फिल्म का प्रस्तुतिकरण दिया। श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि डाॅक्टरों को भी चाहिए कि वे लोगों को दवा देने के साथ-साथ अच्छी सेहत रखने के गुर सिखाएं। जब डाॅक्टर प्रिवेन्टिव हैल्थकेयर की मुहिम में जुटेंगे तो बड़ी संख्या में लोग लाइफस्टाइल बीमारियों से बचे रह सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने जयपुर शहर में एक प्रिवेन्टिव हैल्थकेयर और वैलनेस सेन्टर खोलने की भी आवश्यकता जताई। श्रीमती राजे ने कहा कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में भी इस दिशा में काम किया था, जिसे अब पुनः शुरू किया जायेगा। इस सेन्टर में विभिन्न तरह के व्यायाम और एक्सरसाइज करने के लिए मशीनें, योगा, मसाज आदि के लिए सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए धावक श्री मिल्खा सिंह ने कहा कि वे उम्र के इस पड़ाव पर भी नियमित जोगिंग व व्यायाम करते हैं, इसी कारण आज तक डाॅक्टर के पास नहीं गये। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति इसी तरह से स्वस्थ रह सकता है। इसके लिए उसे स्वयं को कुछ वक्त देकर शारीरिक मेहनत करनी होगी।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने डाॅ. सुधीर भण्डारी की लाइफस्टाइल डीजीजिज एण्ड पाॅजिटिव हैल्थ विषय पर पुस्तक और डीवीडी का विमोचन भी किया। इस अवसर पर विधायक दीया कुमारी, देशभर से आये विशेषज्ञ डाॅक्टर व अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

[slideshow]