मुख्यमंत्री ने बोरवेल से बालिका के सकुशल वापस निकाले जाने पर बधाई दी

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सीकर जिले की बुर्जा की ढाणी में बोरवेल में गिरी 8 वर्षीय बालिका सुनिता को सकुशल वापस निकालने पर बचाव कार्यों में जुटे जिला प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों, सेना के जवानों एवं ग्रामीणों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सभी के साहसिक एवं समन्वित प्रयासों से बालिका की जान बचाई जा सकी। श्रीमती राजे ने बालिका के परिजनों को बधाई देते हुए उसके दीर्घायु होने की कामना की है।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती राजे ने बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही तत्काल अधिकारियों को मौके पर भेज कर उसे बचाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर तुरन्त बचाव कार्य शुरू हुआ और बालिका को सुरक्षित वापस निकाल लिया गया।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे जहां कहीं भी खुले बोरवेल दिखें उन्हें तुरन्त बंद करायें ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।

जयपुर, 28 जून 2015