प्रधानमंत्री ने राजस्थान में स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य को सराहा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि गरीब व्यक्तियों को तुरन्त इलाज उपलब्ध हो इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाते हैं, राजस्थान में इनकी संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

प्रधानमंत्री ने बिहार के भागलपुर में मंगलवार को आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में पूर्ववर्ती सरकार के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या 326 थी, जो अब बढ़कर 567 हो गई है। इसी प्रकार भाजपा शासित राज्य मध्यप्रदेश में यह संख्या 229 से बढ़कर 334 एवं छत्तीसगढ़ में 116 से बढ़कर 157 हो गई है, जबकि बिहार में वर्ष 2005 में इनकी संख्या 101 थी, जो अब घटकर 70 हो गई है।

जयपुर, 1 सितम्बर 2015